Laal Singh Chaddha: आमिर खान की बड़ी मुसीबत, फिल्म को OTT पर नहीं मिल रहे खरीदार

Laal Singh Chaddha: आमिर खान की बड़ी मुसीबत, फिल्म को OTT पर नहीं मिल रहे खरीदार

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. कोई बायकॉट ट्रेंड को इसकी वजह बता रहा है, तो वहीं कोई बॉलीवुड फिल्मों के कंटेंट को ही घेरे में ले रहा है.

अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि, इस फिल्म को अब ओटीटी (OTT) पर खरीदादर नहीं मिल रहे हैं. 

'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आमिर खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी पर उनकी फिल्म को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. 

बता दें आमिर खान ने इस फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स लेकर बातचीत की थी. 

आमिर ने यह भी कहा था कि, सभी फिल्ममेकर्स को थिएटर रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज के लिए करीब 6 महीने का अंतर रखना चाहिए.

आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह डील नहीं हो पाई है. 

कहा जा रहा है कि, फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने 150 करोड़ रुपये की बात कही थी और थिएटर रिलीज के बाद 6 महीने का अंतर रखने को कहा था. 

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब स्ट्रीमिंग साइट ने आमिर खान की फिल्म को 50 करोड़ रूपये ऑफर किए, साथ ही 6 महीने का अंतर नहीं रखने को कहा हैं. आमिर खान ने कीमतों में बदलाव करके अब 125 करोड़ रुपये कर दिया हैं. 

बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल पाया तो, स्ट्रीमिंग साइट की दिलचस्पी भी फिल्म के राइट्स में कम हो गई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, फिल्म के निर्माताओं को ओटीटी पर खरीदार नहीं मिल रहे हैं. 

मोहम्मद आमिर